श्री गुग्घा म्हाड़ी स्थल पर मूलभूत सुविधाएं देने की मांग
सहारनपुर। श्री गुग्घा माहड़ी सुधार सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है। श्री गुग्घा म्हाड़ी सुधार सभा के प्रधान अनिल प्रताप सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी से भेंटकर उन्हें सौंपे ज्ञापन में कहा कि ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि गोगा म्हाड़ी और गोरखनाथ का प्रसिद्ध मेला 13 से 15 सितम्बर तक होना निश्चित हुआ है। इसमें प्रदेश से लाखों श्रृद्धालु हर वर्ष दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगने आते है। परिसर में हर ओर मूलभूत सुविध ओं का घोर आभाव है। म्हाड़ी स्थल पर पानी की पाईप लाईन के कारण सड़के टूट चुकी है। मेले से पूर्व इसका शीघ्र निर्माण कराया जाये नगर निगम द्वारा जोहड़ के सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है। इसके बीच से एक बिजली की पॉवर लाईन जा रही है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसको शिफ्ट कराया जाये जोहड़ निर्माण के कारण पानी की निकासी की अब कोई सुविधा नही है। नालियों का निर्माण कराकर मेले से पूर्व कराया जायें अन्यथा पानी की निकासी न होने के कारण परिसर पानी से भर सकता है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनिल प्रताप सैनी, ओमप्रकाश सैनी, विकास सैनी, चेतन राम, कमल कश्यप, राजेंद्र, राकेश, विकास नामदेव आदि मौजूद रहे।