मल्हीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम निधि से बनी एस्ट्रोनॉमी लैब
विधायक, डीएम एवं एसएसपी ने किया लैब का लोकार्पण
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान के भाजपा विधायक देवेंद्र निम, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा ब्लॉक बलियाखेड़ी की मल्हीपुर ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय में ग्राम निधि से निर्मित एस्ट्रोनॉमी लैब का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के समय विद्यालय के छात्रों द्वारा विधायक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष लैब में स्थापित समस्त यंत्रों का प्रयोग करने का उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसकी विधायक व समस्त अधिकारियों द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गई। विधायक व जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधान मल्हीपुर द्वारा ग्राम निधि से एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित करने की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा साथ ही अन्य प्रधानों को भी इससे प्रेरणा लेते हुए इस प्रकार के अभिनव प्रयोग ग्राम पंचायतों में करने की अपील की गई जिससे गांवो के छात्रों को परिषदीय विद्यालयों से उच्चकोटि की शिक्षा प्राप्त हो सके। विधायक एवं जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत मल्हीपुर में आयोजित वृहद ग्राम चैपाल में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न विभागों यथा एनआरएलएम अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के उत्पादों, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। विधायक देवेन्द्र निम द्वारा इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए चैपाल में उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।