21.3 C
Sahāranpur
October 14, 2024
Uncategorized

नगर निगम में जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त राजेश यादव
अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रवर्तन दल को दिए कार्रवाई के निर्देश
-पंाच शिकायतों में से दो का हुआ तत्काल निस्तारण
सहारनपुर। नगर निगम में आज अतिक्रमण व सफाई सम्बंधी दो-दो शिकायतों सहित कुल पांच शिकायतें पहुंची, जिनमें से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के लिए कहा गया।
वार्ड संख्या 13 नानकपुरम निवासी प्रवीन कुमार ने नानकपुरम में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या चार हसनपुर दिल्ली रोड निवासी नावेद ने चौकी वाली गली में सड़क की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर दोनों स्थानों पर सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण कर दिया।
इसके अलावा वार्ड संख्या 9 मनोहरपुर निवासी बल सिंह चौपड़ा ने मनोहरपुर में बी जी एस इण्टर कॉलेज की पुलिया से 400 मीटर आगे तक सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड संख्या 26 मानकमऊ निवासी निशांत सैनी ने गत्ता मिल कॉलोनी की मार्किट की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। दोनों मामले में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 25 न्यू उत्तम नगर निवासी राम प्रवेश ने वेदविहार कॉलोनी में डेरी चलाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी। जिस पर अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्यंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड क्रांति दल का हल्द्वानी में दो दिवसीय केन्द्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन हुआ सम्पन्न

Rajnitin Singh Rawat

भाषाओं को बचाने के लिए बोलियों को बचाएं: त्रिवेंद्र रावत

Rajnitin Singh Rawat

स्टेडियम के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, निवर्तमान मेयर संजीव वालिया, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment