14.3 C
Sahāranpur
December 27, 2024
Uncategorized

उत्तराखंड क्रांति दल के क्रांतिकारी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में मौत

कल रात ऋषिकेश निवासी उक्रांद के कद्दावर नेता और उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे अग्रणी भूमिका निभाने बाले पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी की जिस तरह से नटराज चौक / इन्द्रमानी प्रतिमा चौक के समीप सड़क हादसे मे मृत्यु हुई है उससे श्री पंवार जी के परिजनों एवं दल के समस्त पदाधिकारियों के साथ-२ राज्य मे उनके अनुयायियो मे हत्याकांड मे एक साजिश और षड्यंत्र की की तस्वीर दिखाई दे रही है। केन्द्रीय संगठन मंत्री राजनीतिन सिंह रावत, युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय महामंत्री बिरजू सजवान अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह रावत ने इस मामले की उच्च स्तरतीय न्यायिक जाँच की माँग की है। प्रवक्ता दीपक रावत उपाध्यक्ष  ने कहा की आज उत्तराखंड आंदोलन का वह क्रांतिकारी नेता जो राज्य आंदोलन में पहाड़ की लड़ाई दहाड़ से लड़ता था, हमेशा हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा हो गया।श्री पंवार का उत्तराखंड राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा राज्य आंदोलंकारियों मे शामिल रहे जिन्होंने अपना समस्त जीवन राज्य निर्माण एवं पहाड़ के विकास के लिए संघर्ष मे लगा दिया।
पिछले दिनों भी भुकानून एवं मूलनिवास पर भाजपा सरकार को हिलाने एवं युसीसी पर दो दिनी भूख हड़ताल करने बाले त्रिवेंद्र सिंह पंवार उन चंद नेताओं मे शामिल रहे जिन्होंने राज्य हित मे कभी भी कोई समझौता नही किया और राजयहित मे सदैव अडिग रहते थे।
ऐसे महान व्यक्तित्व को उक्रांद समस्त केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता है ।

Related posts

सहारनपुर में ग्राम मल्हीपुर में एस्ट्रोनाॅमी लैब का लोर्कापण करते विधायक व डीएम-एस.एस.पी

Rajnitin Singh Rawat

दानवीर -सामाजिक शिरोमणि ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि गर्म वस्त्र वितरित किए

Rajnitin Singh Rawat

उत्तराखंड के काबीना मंत्री चंदन राम दास का लंबे समय से बीमारी के चलते  बुधवार को निधन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment