26.1 C
Sahāranpur
February 13, 2025
Uncategorized

राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करती है चार साहबजादो की शहादत: महापौर

वीर शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के सम्बंध में सिख समाज के साथ की बैठक
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि चार साहबजादों की शहादत हमारे भीतर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करती है तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाये रखने का जज्बा पैदा करती है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने यह बात नगर निगम में श्री गुरुसिंह सभा के पदाधिकारियांे एवं सिख समाज के लोगों के साथ एक बैठक में व्यक्त किये। बैठक का आयोजन आगामी 25 दिसम्बर को वीर शहीदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर किया गया था।
महापौर ने अधिकारियों को वीर शहीदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नगर निगम की ओर से की जाने वाली साफ-सफाई, लाइट व पेयजल आदि व्यवस्थाएं प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिए। महापौर ने सिख समाज को आश्वस्त किया कि शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में नगर निगम सभी व्यवस्थाओं के साथ भागेदारी करेगा। हरेन्द्र चड्ढ़ा व दलजीत कोचर ने बताया कि हर वर्ष वीर शहीदो के सम्मान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर चार साहबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया जाता है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम को कम से कम दो दिवसीय किया जाये। उसमें एक दिन स्कूल के बच्चों और दूसरे दिन सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित कर उन्हें चार साहबजादों की शहादत और उसके महत्व से अवगत कराया जाए। सिख समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर को अवगत कराया कि 25 दिसंबर को जनमंच में चार साहबजादों की शहादत पर बनी फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में सिख समाज ने दर्पण सिनेमा चौक का नाम चार साहबजादों के नाम पर और कुतुबशेर चौक का नाम सिख योद्धा सरदार जस्सासिंह अहलूवालिया के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर कार्य कराने की मांग की। महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इसके सम्बंध में नगर निगम द्वारा शासन को स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जा चुकी है, वहां से स्वीकृति के बाद प्रस्ताव को क्रियान्वित कराया जायेगा। दलजीत कोचर व पार्षद राजेंद्र कोहली ने कुतुबशेर चौक से श्रीगुरुद्वारा रोड मोड तथा स्टेशन मालगोदाम मोड पर श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा रोड के सांकेतिक बोर्ड लगाने की भी मांग की।

इसके अतिरिक्त स. सुपनीत सिंह, बॉबी माकन व जसवंत बत्रा ने अंबाला रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए डिवाइडर का श्री गुरुनानक इण्टर कॉलेज के सामने कट देने का भी सुझाव दिया। सिख प्रतिनिधियों ने गुरुद्वारे के पीछे गांधी पार्क में (स्मार्ट गैराज के बराबर में) सड़क बनवाने की मांग दोहरायी। जिस पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि उक्त सड़क का प्रस्ताव 15वें वित्त में पारित हो चुका है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल आदि के अलावा सिख समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

15वें वित्त से होंगे महानगर में 27 करोड़ के विकास कार्य
-महापौर की अध्यक्षता में हुयी बैठक में दी गयी स्वीकृति

Rajnitin Singh Rawat

सफेद कुष्ठ बीमारी एक छूआछूत रोग-

Rajnitin Singh Rawat

भारी बारिश में मेयर ने किया गौशाला व नंदीशाला का निरीक्षण

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment