13.6 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

हम जो भी कार्य करें वह धरातल पर भी दिखाई दे: मेयर अजय

सहारनपुर। मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम जनहित में जो कार्य करें वह धरातल पर दिखाई भी देना चाहिए। हमारे कार्यो से लोगों के जीवन में बदलाव आये, यह हमारा प्रयास हो। उन्होंने कहा कि हम आज़ादी के अमृतकाल में आ गए है लेकिन शहर की अनेक बस्तियों में अभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, हमें शहर को विकास की ओर ले जाना है तो सबकी चिंता करनी होगी, इन बस्तियों की तरफ भी रुख करना होगा। इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी अमृतकाल का अहसास कराना होगा। हम सबको मिलकर शहर को बदलने का बीड़ा उठाना है।
मेयर अजय कुमार सिंह ने यह बात यहां अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ अपनी परिचय बैठक में कही। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज सहित निगम के सभी अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले जो लोग अपनी समस्याएं लेकर आएं उनके साथ हमारा व्यवहार सरल और सहज हो, और हम उनसे धैर्य के साथ संवाद करें। आधी समस्याएं संवाद से ही हल हो जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से लोगों से अपने संवाद का समय बढ़ाने का सुझाव दिया और निगम के कार्य मनोयोग से करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह किसी भी दबाव से मुक्त होकर कार्य करें। उनका कहना था कि जो भी कानून बनते है वह जनहित में बनते है, उनके अनुरुप कार्य करें।
इससे पूर्व मेयर डॉ.अजय सिंह ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी से उनके दायित्व, जीएम जलकल राधेश्याम से शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था व सीवर व्यवस्था, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी से टैक्स व्यवस्था और उसकी ऑन लाइन प्रगति, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह से लेखा विभाग, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम से शहर की सफाई व्यवस्था, पशु कल्याण अधिकारी व गौशाला प्रभारी डॉ.संदीप मिश्रा से गौशााला व नंदी शाला में गौवंश की संख्या, उसके लालन-पालन और गौशाला के नये प्रोजेक्ट की जानकारी, उद्यान प्रभारी दिनेश यादव से उद्यान सम्बंधी, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा से अतिक्रमण दस्ते तथा गैराज प्रभारी जेड एस ओ राजीव से गैराज में वाहनों सहित संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पटल सहायकों से भी परिचय किया।

Related posts

नगर निगम की ओर से महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह ने भेजा इसरो को पत्र

Rajnitin Singh Rawat

सभी पाठकों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Rajnitin Singh Rawat

अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों की सीसीटीवी से होगी निगरानी: डीएम

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment