आज दिनांक 6/9/23 को क्षेत्र में बढ़ते डेंगू एवं अन्य घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए अति शीघ्र किए जाने वाले उपायो के लिए महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट का पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला जी के नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा के माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में होने वाले समस्याओं से अवगत कराया और उनको ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विधायक जी से अपील की डेंगू एवं अन्य बीमारियों के बढ़ते प्रभाव को दूर करने के लिए क्षेत्र में फांगिग, और सफाई की उचित व्यवस्था की जाये। झाड़ियों का कटान हो । और जहां पर गड्ढे हैं। उनको शीघ्र भरा जाये। जिससे उन पर पानी न भरे । महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल द्वारा देहरादून महापौर माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर उनको भी लिखित पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया । और अतिशीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने की अपील की जिससे शिविर में सभी क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच हो सके।
महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेनू रौतेला , कोषाध्यक्ष रजनी तड़ियाल, मीडिया प्रभारी मीरा लिंगवाल, अनुराधा भान, कपिला सकलानी जी
ने धर्मपुर विधानसभा में होने वाले जन समस्याओं को सभी जनप्रतिनिधियों के समस्त अपनी बात बड़ी मुखर होकर बताई।