25.3 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

रंग यात्रा नाट्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित रंगमंच परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन

सहारनपुर। रंग यात्रा नाट्य एवं कला संस्थान द्वारा आयोजित रंगमंच परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रंग मंच एवं कलाकारों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया गया।
दुर्गा विहार स्थित एक विद्यालय में आयोजित परिचर्चा एवं सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के रंग मंच में में सहारनपुर की रंग संस्थाओं का योगदान विषय पर आयोजित परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आजम ने कहा कि सहारनपुर रंगमंच का अपना इतिहास है सहारनपुर कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुका है। आज रंग कर्मियों को निर्देशन व अभिनय के साथ-साथ समसामयिक विषय पर भी नाट्य लेखन की शुरुआत करने की आवश्यकता है ताकि सहारनपुर रंग कर्मियों द्वारा लिखित नाटक उत्तर प्रदेश में देश में कार्य करें और संस्थान द्वारा उन्हें आगे बढ़ाया जा सके।
वरिष्ठ रंग कमी राकेश शर्मा ने कहां की जहां सहारनपुर रंगमंच ने बाल नाट्य कार्यशालाओं में बच्चों में रंगमंच की के प्रति सोच पैदा की है इस का परिणाम है कि आज रगमंच के क्षेत्र में देश में प्रदेश में सहारनपुर का नाम लिया जाता है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि जनपद के कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से जनपद के रंगमंच को देश प्रदेश स्तर तक पहुंचने का काम किया और जनपद को एक नई पहचान दिलाई और भविष्य में हम सब लोगों को रंगमंच जैसी विधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे।रंग यात्रा के निदेशक रवींद्र तेजान ने कहा हमारा प्रयास सहारनपुर रंगमंच के समस्त रंग कर्मियों एवं साहित्यकारों के साथ इस प्रकार से परिचर्चा जारी रखी जाएगी ताकि उत्तर प्रदेश एवं पूरे देश में सहारनपुर का नाम आगे बढ़ सके इसके लिए हम सब लोगों को आपस में मिलजुल कर एक दूसरे को सहयोग करने की जरूरत है।
अवसर पर इप्टा के सतनाम ,अदाकार ग्रुप से जावेद निसार, नवाकुंर सस्था प्रशांत राजन, विरद कला केंद्र द्रस्त से राहुल त्रिपाठी, पहल रंगमच संस्था से इश्तियाक अंसारी, अभिनय मित्र संस्था से गगनदीप द्वारा अपने विचार व्यक्त कर अपनी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजीव सैनी, श्रीमती अंजना सैनी द्वारा बाल साहित्यकार कृष्णा शलभ की स्मृति में सभी संस्था प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर आदित्य शर्मा, नितिन दुबे, अतुल गोयल,कुमारी मंतशा, गीतांजलि, यश गुलाटी, मेघपाल, आशीष चौधरी, सुशील शर्मा, खालिद कुरैशी,आयुषी तेजान, रचित तेजान, काशिफ सिद्दीकी, दिनेश कुमार, माजिद खन्ना, मोहम्मद जुबेर ,अभिनय गौतम, राजेश्वर दयाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता में आरती राज ठकराल एवं संचालन रंग यात्रा के सचिव दिनेश तेजान द्वा रा किया गया।
जारी कर्ता
दिनेश तेजान
मो 9456226178

Related posts

Rajnitin Singh Rawat

केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठैत जी की धर्मपत्नी श्रीमती मकानी देवी ने कल दिनांक 4:10:24 रात्रि आरोग्यधाम अस्पताल में अंतिम सांस ली

Rajnitin Singh Rawat

संक्रांति काल का अर्थ है, एक से दूसरे में जाने का समय।

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment