फोटो- प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांचं करते प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल नेगी
55 किलो पॉलीथिन बरामद कर 31 हजार जुर्माना वसूला
- सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को भी सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 55 किलो पॉलीथिन बरामद कर 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेजा जायेगा।
नगरायुक्त के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के तहत रांघड़ों का पुल व अंसारी रोड पर करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की। चार दुकानों पर करीब 55 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। दुकानदारों पर 31 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ व्यापार करते पाये गए तो जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमा भी दर्ज कराकर जेल भी भेजा जायेगा। कार्रवाई के दौरान वार्ड 51 के पार्षद चौधरी शहजाद, एसएफआई सोमकुमार व नीरज कुमार तथा प्रवर्तन दल के हेमराज, रणदीप, शिव कुमार, प्रदीप आदि साथ रहे।