18.6 C
Sahāranpur
January 15, 2025
Uncategorized

कचहरी पुल पर बुधवार की रात गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के दौरान दिशा निर्देश देती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

गड्ढ़ा मुक्ति अभियान का नगरायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
-नेहरु मार्किट में भी शुरु किया गया सड़क निर्माण का कार्य
सहारनपुर। शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के दौरान बुधवार की रात कचहरी पुल पर गड्ढ़ों को भरा गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने रात दस बजे कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।उधर नेहरु मार्किट में डीएलसी बिछाने (विशेष सड़क निर्माण) का कार्य शुरु कर दिया गया है।
शासन के निर्देश पर शहर में नगर निगम द्वारा गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के तहत बीती रात मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के निर्देशन में कचहरी पुल पर रोबोट की मदद से गड्ढे़ भरने का कार्य शुरु किया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने रात दस बजे कार्यस्थल पर पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन बाद कचहरी पुल पर मैस्टिक लेयर बिछाने का कार्य शुरु किया जायेगा। पुलों पर सड़क निर्माण के रुप में मैस्टिक लेयर बिछाने का ही कार्य किया जाता है।
उधर नेहरु मार्किट में भी सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नेहरु मार्किट में डीएलसी का कार्य शुरु किया गया है। डीएलसी के तहत सामान्स सड़क निर्माण से अलग विशेष मोटाई के साथ निर्माण कार्य किया जाता है।

Related posts

राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करती है चार साहबजादो की शहादत: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

नगरायुक्त ने अतिक्रमणरोधी अभियान पर दिए अधिकारियों को खास निर्देश

Rajnitin Singh Rawat

नगर निगम में जनसुनवाई करती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment