17.9 C
Sahāranpur
December 1, 2024
Uncategorized

जनमंच में छड़ी पूजन करते महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गंुबर, मेला चेयरमैन चौधरी वीरसैन सिद्धू व अन्य

जनमंच में रिबन काटकर गोगा महाड़ी छड़ी मेले का शुभारंभ करते महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गंुबर, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता व मेला चेयरमैन चौधरी वीरसैन सिद्धू व अन्य
मेला गुघाल हमारी सांस्कृतिक विरासत: महापौर
-रिबन काटकर व छड़ी पूजन के साथ किया मेला गुघाल छड़ी मेले का शुभारंभ
सहारनपुर। महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा है कि मेला गुघाल हमारी सांस्कृतिक विरासत है। यह मेला हमें हमारी ऐतिहासिक संस्कृति के दर्शन कराता है और हमारे भीतर सद्भाव व सामाजिक समरसता के भाव को सशक्त करता है। उन्होंने लोगों से मेला गुघाल सहित अपनी सभी सांस्कृतिक विरासतों को संभालने और संजोने का आह्वान करते हुए कहा कि इस वर्ष मेले में जो सांस्कृतिक कार्यक्रम हो वे हमारी संस्कृति और राष्ट्रवाद से प्रेरित हों।
महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह जनमंच में छड़ी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने नगर विधायक राजीव गुंबर, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, पूर्व महापौर संजीव वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, पूर्व चेयरमैन हरीश मलिक, वरिष्ठ नेता के एल अरोड़ा, मेला चेयरमैन चौधरी वीरसैन सिद्धू, उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग के साथ छड़ी पूजन किया और रिबन काटकर गोगा महाड़ी पर छड़ी मेले का शुभारंभ किया।
नगर विधायक राजीव गुंबर ने सभी जनपद वासियों को मेला गुघाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेला गुघाल सामाजिक समानता और सभी वर्गो के बीच परस्पर सद्भाव को मजबूत बनाने का पर्व है। रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, मेलाधिकारी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, मेले के सहसंयोजक व पार्षद राजेंद्र कोहली, बरखा रानी, विस्तारक पुष्कर भारद्वाज, भाजपा नेता पाल्ली कालड़ा, पार्षद दिग्विजय सिंह, मोहरसिंह, मयंक गर्ग, गौरव कपिल, राजू सिंह, वीरेंद्र तोमर, अनुज जैन,मनोज प्रजापति, इसमसिंह, इलमसिंह, नीरज शर्मा, दीपक रहेजा के अलावा राधेश्याम नारंग व सुनील गुप्ता आदि ने भी छड़ी पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक व पार्षद रविसेन जैन ने सभी अतिथियों को तथा सपना सिंह ने सह संयोजक बरखा रानी को पटका पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पार्षद अहमद मलिक, पूर्व पार्षद मनोज जैन, मानसिंह जैन, आशुतोष सहगल, नीरज गुप्ता, राकेश कल्याण व आर के जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद प्रवेश धवन ने किया।

Related posts

नगर निगम कार्यकारणी के लिए निर्वाचित पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत करते महापौर डॉ अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

अम्बेडकर स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन

Rajnitin Singh Rawat

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment