13.6 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

बोर्ड की विशेष बैठक में पार्षदों ने ली एक घण्टा श्रमदान की शपथ

नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में पार्षदों व अधिकारियों को एक अक्तूबर के लिए विशेष श्रमदान की शपथ दिलाते महापौर डॉ.अजय कुमार, साथ में नगर विधायक राजीव गुंबर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
-‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘एक घण्टा एक तारीख’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक अक्तूबर को चलेगा पूरे महानगर में विशेष सफाई अभियान
सहारनपुर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘एक घण्टा एक तारीख’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में एक अक्तूबर को सभी पार्षद अपने अपने वार्डो में स्वच्छता के लिए एक घण्टे का श्रमदान कर राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि देंगे। नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में महापौर डॉ. अजय कुमार ने सभी पार्षदों को एक घंटा श्रमदान की शपथ दिलायी। नगर विधायक राजीव गंुबर के अलावा नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज सहित निगम के सभी अधिकारी बोर्ड की इस विशेष बैठक में मौजूद रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर के उपलक्ष में केंद्र और प्रदेश सरकार ने एक अक्तूबर को सामूहिक स्वच्छता के लिए प्रातः दस बजे से ग्यारह बजे तक एक घण्टे के श्रमदान का आह्वान किया है। इस अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों की विशेष सफाई रहेगी, ताकि पूरा शहर स्वच्छ दिखायी दे। प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है कि परम्परागत कूडे़ के ढे़रों को साफ करते हुए अपशिष्ट का वैज्ञानिक प्रबंधन करे और प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान चलाया जाए जिससे ‘कचरा मुक्त भारत’ के निर्माण का सपना साकार हो सके। इसी आशय के लिए महापौर ने आज नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक बुलाकर पार्षदों को विशेष स्वच्छता के लिए कल एक अक्तूबर को एक घण्टा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान करने की शपथ दिलायी।
महापौर ने कहा कि स्वच्छता या सफाई केवल नगर निगम या सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है। यह हम सबका दायित्व है। उन्होंने आम जन की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि सभी पार्षद अपने अपने क्षेत्र में अभियान को गति देने का काम करें। उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के लिए आवश्यक है कि हम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक और प्रेरित करें। महापौर ने पार्षदों से आह्वान किया कि यदि सब पार्षद हर रोज एक घण्टा अपने वार्ड में सफाई पर ध्यान दे ंतो एक महीने में ही वार्ड की तस्वीर बदल जायेगी।
नगर विधायक राजीव गंुबर ने कहा कि यह अभियान हमारे मन का अभियान है। हमें जनता को अहसास कराना है कि स्वच्छता हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि ये अभियान कागजों तक सीमित न रहे, वार्डो में दिखायी देना चाहिए। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने पार्षदों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि जहां से कूड़ा कचरा हटाया जा रहा वहां दोबारा कूड़ा ना डाला जाए।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि महानगर के सभी 70 वार्डो में एक अक्तूबर को स्वच्छता के 421 कार्य नगर निगम द्वारा किये जायेंगे। इनमें गौशाला की सफाई, शौचालयों की सफाई, चौराहों-तिराहों की सफाई, गंगोह रोड पर घाट की सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, काशीराम कॉलोनी की सफाई, पुल व बाजारों की सफाई के अलावा शपथ कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

Related posts

नगर निगम में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करते नगरायुक्त गजल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

जरूरत एवं वंचित लोगों का एक मात्र सहारा -दयावती हांसिपटल

Rajnitin Singh Rawat

स्मार्ट सिटी की 37 करोड़ की सात परियोजनाओं का शिलान्यास

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment