आज दि0 08/10/2023 को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय देहरादून में बृजमोहन सिंह सजवाण, प्रभारी, महानगर देहरादून की अध्यक्षता में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी स्तर पर महानगर के हर वार्ड, बूथ व मोहल्ले स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर संगठनों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। साथ ही रेखा आर्य, दीपक रावत, विपिन रावत, देवीचंद उत्तराखंडी, अनूप पँवार, अशोक नेगी, भोला चमोली को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी बृजमोहन सिंह सजवाण द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को बूथ व मोहल्ले स्तर पर संगठन को मजबूती से गठन करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विजेंद्र रावत, रामकुमार संखधर, राजेन्द्र बिष्ट, अनिल डोभाल, संजीव भट्ट, नैना लखेड़ा, श्याम रमोला, उत्तरा पंत, केन्द्रपाल तोपवाल, रमा चौहान, विनीत सकलानी, प्रीति थपलियाल, राजीव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।