परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए की निःशुल्क रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था
सहारनपुर। डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पुलिस-2024 की परीक्षा देने विभिन्न जनपदों से परीक्षार्थियों को निःशुल्क रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था का सराहनीय कार्य किया जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है। सिद्धार्थ एन्कलेव के एमडी एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रवेश कुमार का समिति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रवेश कुमार द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। अन्य संस्थाओं को भी समय-समय पर ऐसे कार्य करते रहने चाहिए। उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह तीन तक हुई परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था और होटल स्वामियों एवं अन्य लोगों ने परीक्षार्थियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे रहने एवं खाने-पीने के मनमाने पैसे वसूले। इसी से प्रेरित होकर संगठन ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए निःशुल्क रहने एवं खाने-पीने की जो व्यवस्था की है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष शिवकुमार, उपाध्यक्ष प्यारे लाल, सचिव रेणुकुमार, महासचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहसचिव डा. मोनू कुमार, कानूनी सलाहकार मुनीष सहगल, पीयूष गौतम, सुभाषस सहजवा, योगेश गौतम, अर्जुन रामनगर, अवनीश बादहाशापुर, नफेसिंह, विरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, गौतम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।