21.3 C
Sahāranpur
October 14, 2024
Uncategorized

मेला गुघाल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

फोटो- दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन करते महापौर डॉ. अजय कुमार, भाजपा नेता गुरप्रीत बग्गा, कुलदीप धमीजा, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व अन्य
फोटो-रिबन काटकर रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते महापौर डॉ. अजय कुमार व अन्य
फोटो-गणेश स्तुति प्रस्तुत करते कलाकार
भंगडे और नृत्य की प्रस्तुतियों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक

  • मेला गुघाल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
    सहारनपुर। श्री जाहरवीर गोगा जी की स्मृति में लगने वाले मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में जनमंच प्रेक्षागृह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर मेले का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, भाजपा नेता गुरप्रीत बग्गा, कुलदीप धमीजा, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, संजीव कर्णवाल, मनमोहन जुनेजा, स. सतविन्दर सिंह बोबी व वाईस चेयरमैन ज्योति अग्रवाल, सलेखचंद व फहाद सलीम तथा कार्यक्रम संयोजक पार्षद सोपिन कुमार आदि ने किया।
    रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत कलाकारों ने श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति से की। तत्पश्चात कलाकारों ने शानदार भंगड़ा और सामूहिक नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिस पर सभागार में बैठे युवक अपनी सीटों पर ही उछल पडे़। भंगड़ा प्रस्तुति ने युवाओं के साथ बड़ों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। आधी रात तक दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
    इससे पूर्व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक सोपिन कुमार, सह संयोजक विनीत कर्णवाल व शुभम गुप्ता ने उक्त अतिथियों के अलावा सदन नेता संजय गर्ग, उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद सुखबीर सिंह, अनिल गर्ग, अमित मित्तल, सुनील पंवार, राजूसिंह, दिग्विजय चौहान, के के बत्रा, रविसैन जैन, कपिल धीमान, राजकुमार शर्मा, नितिन जाटव, राजीव अन्नु, नीरज शर्मा, राजूसिंह, अहमद मलिक तथा पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, विनोद, नीरज, परविंदर का पटका पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन व पार्षद ज्योति अग्रवाल ने किया।

Related posts

व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण: जिलाधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

16 फरवरी को देहरादून में रिलीज होगी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा-प्रदीप भंडारी

Rajnitin Singh Rawat

शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रथम स्वतंता संग्राम के शहीदों को याद किया

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment