महाराज सिंह कॉलेज के शिक्षक संघ का चुनाव आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इसमें 54 शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉक्टर आर बी एसरावत को 36 वोट मिले जबकि हारने वाले शिक्षक डॉक्टर राम कुमार को 18 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार सचिव पद पर डॉक्टर अमित बाल्यान ने डॉक्टर विकास कुमार को हराया तथा उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सचिन अरोड़ा ने डॉक्टर ओम दत्त को हराया ।साथ ही ७ नए एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए जो की कार्यकारिणी में अपने शिक्षकों के हित के लिए शिक्षक संघ का साथ देते हैं शिक्षक संग महाविद्यालय में शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहती है और समय समय पर बदलते कानूनों में शिक्षक हितों की रक्षा करती है। शिक्षक संघ का कार्यकाल ३ वर्ष का होता है।जबकि सहसचिवपद पर डॉ शत्रुघन उपाध्याय निर्विरोध चुने गये।कार्यकारणी सदस्य डा० प्रियंका सक्सेना, प्रोफेसर अजय शर्मा , डा० नरेन्द्र कुमार, डा० निकुंज भारद्वाज , प्रोफेसर संदीप पुण्डीर डा० नवीन कुमार डा० ललित राजपूत विजयी हुए 💐💐