21.3 C
Sahāranpur
October 14, 2024
Uncategorized

महाराज सिंह कॉलेज के शिक्षक संघ के चुनाव में डॉक्टर आर बी एस रावत अध्यक्ष निर्वाचित

महाराज सिंह कॉलेज के शिक्षक संघ का चुनाव आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इसमें 54 शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉक्टर आर बी एसरावत को 36 वोट मिले जबकि हारने वाले शिक्षक डॉक्टर राम कुमार को 18 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार सचिव पद पर डॉक्टर अमित बाल्यान ने डॉक्टर विकास कुमार को हराया तथा उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सचिन अरोड़ा ने डॉक्टर ओम दत्त को हराया ।साथ ही ७ नए एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए जो की कार्यकारिणी में अपने शिक्षकों के हित के लिए शिक्षक संघ का साथ देते हैं शिक्षक संग महाविद्यालय में शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहती है और समय समय पर बदलते कानूनों में शिक्षक हितों की रक्षा करती है। शिक्षक संघ का कार्यकाल ३ वर्ष का होता है।जबकि सहसचिवपद पर डॉ शत्रुघन उपाध्याय निर्विरोध चुने गये।कार्यकारणी सदस्य डा० प्रियंका सक्सेना, प्रोफेसर अजय शर्मा , डा० नरेन्द्र कुमार, डा० निकुंज भारद्वाज , प्रोफेसर संदीप पुण्डीर डा० नवीन कुमार डा० ललित राजपूत विजयी हुए 💐💐

Related posts

स्वयंसेवी संस्था अक्शी पर्वतीय विकास समिति नैनीताल की कार्यालय शाखा का हुआ उद्घाटन।

Rajnitin Singh Rawat

महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा पारंपरिक कृष्ण जन्माष्टमी का किया मंचन

Rajnitin Singh Rawat

नगर निगम ने किया गांधी पार्क में दीपोत्सव का आयोजन सहारनपुर।

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment