21.7 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

दिल्ली रोड वार्ड नंबर 48 पुराना आवास विकास की सर्विस लेन पर हरित पट्टी के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य – महापौर डॉ. अजय कुमार

फोटो-दिल्ली रोड पर हरित पट्टी के विकास और सौंदर्यीकरण का शुभारंभ करते महापौर डॉ. अजय कुमार
10 लाख से होगा दिल्ली रोड हरित पट्टी का सौंदर्यीकरण व विकास
-महापौर डॉ. अजय कुमार ने किया कार्य का शुभारंभ
सहारनपुर। दिल्ली रोड वार्ड नंबर 48 पुराना आवास विकास की सर्विस लेन पर हरित पट्टी के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने नारियल फोड़कर व फावले से मिट्टी खोदकर किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद दिग्विजय चौहान सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज सुबह पुराना आवास विकास की सर्विस लेन के बराबर में निर्मित हरित पट्टी के विकास और उसके सौंदर्यीकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य पर करीब दस लाख रुपये की लागत आयेगी और यह क्षेत्र एक सुंदर और मनभावन क्षेत्र के रुप में विकसित होकर उभरेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवास विकास में सीवर लाइन के बाद से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ कार्य के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली रोड पर पुराना आवास विकास के आवासों ( दिल्ली रोड साइड ) एवं मुख्य मार्ग के बीच लोगों ने सर्विस लेन की जमीन पर कब्जा कर वहां अवैध रुप से अपने पार्क एवं पार्किंग स्थल बना लिये थे। वर्ष 2008 में तत्कालीन मंडलायुक्त आर पी शुक्ल ने लोगों के उक्त अवैध कब्जों को हटवाकर न केवल सर्विस लेन निकलवायी थी बल्कि हरित पट्टी और फुटपाथ निर्माण भी कराया था। उसके बाद से उक्त हरित पट्टी की किसी ने सुध नहीं ली। आज उसी हरित पट्टी के सौंदर्यीकरण एवं विकास के कार्य का महापौर द्वारा शुभारंभ किया गया है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद दिग्विजय चौहान के अलावा नवीन हरित आदि क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

सहारनपुर में मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते कांग्रेसी।

Rajnitin Singh Rawat

देहरादून के जरूरतमंद एवं वंचित लोगों की आवाज -मीनाक्षी घिल्डियाल

Rajnitin Singh Rawat

महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला जी के नेतृत्व में क्षेत्र के विधायक श्री विनोद चमोली को जनसमस्याओं से अवगत करा सौंपा ज्ञापन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment