26.1 C
Sahāranpur
February 13, 2025
Uncategorized

पूर्व मेजर संतोष भंडारी ने  पूर्व सैनिकों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की

आज दल में हजारों भूतपूर्व सैनिकों ने सदस्य ग्रहण की जिसमें मेजर संतोष भंडारी, गोपाल ममगाई , कैप्टन भरत मनराल,कैप्टन टीकाराम जोशी, कैप्टन कृष्ण भट्ट कैप्टन चंदन सिंह बिष्ट श्री सुल्तान सिंह श्री भगत सिंह कैप्टन विजय धस्माना,एडवोकेट राजकुमार जैन ,मीनाक्षी सिंह, नीतू कंडारी ,और विशेष कर पौड़ी से हमारे युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन नेगी, लोकसभा पौड़ी पूर्व प्रत्याशी आशुतोष नेगी,पौड़ी जिला अध्यक्ष दीप्ति महिला प्रकोष्ठ,मसूरी से नगर अध्यक्ष नितेश उनियाल, महामंत्री कीर्ति कंडारी, मोहन असवाल,युद्धवीर सिंह चौहान बीपी भट्ट( सैलानी),और कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठेथ जी ने की जिसमें दल के संरक्षक सुरेंद्र जी कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल जय प्रकाश उपाध्याय,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ,राजेश्वरी रावत विमला बहुगुणा, सुभागा फर्सवान,संगीता उनियाल,मिथिलेश चौहान,सीमा तोमर, संतोष भट्ट ,उषा रमोला, रीता छेत्री नैना लखेड़ा,और वीरेंद्र बिष्ट महिपाल पुंडीर, विपिन रावत,बहादुर सिंह रावत प्रताप कुंवर,कार्यक्रम का संचालन देवचंद उत्तराखंडी एवं किरण कश्यप रावत ने किया आशीष नौटियाल गंभीर ,शांति भट्ट देवेंद्र कंडवाल खलीक अहमद,लताफत हुसैन, सुनील कोटनाला, जितेंद्र कुमार,सभी ने एक स्वर में दल को मजबूती के लिए संकल्प लिया,और 2027 सता में आने के लिए कमर कसनी होगी,
प्रमिला रावत
सेवक उक्रांद

Related posts

उक्रांद ने उत्तराखंड राज्य के ज्वलंत मुद्दों की मांग विषयक को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा

Rajnitin Singh Rawat

कांग्रेस, सपा, भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीयों ने
नामांकन पत्र भरे

Rajnitin Singh Rawat

चकरौता रोड़ स्थित राजकीय मैदान का निरीक्षण करते मंडलायुक्त डा.लोकेश एम व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment