
आज देहरादून नगर निगम मेयर पद पर #कैप्टनश्रीवीरेंद्र #सिंहबिष्टजी को उत्तराखंड क्रांति दल से अधिकृत किया गया,इस अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मेरा देहरादून के जागरूक मतदाताओं से निवेदन है कि इस बार अपनी क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को चुनकर #कप_प्लेट के ठीक सामने वाला बटन दबाकर उत्तराखंड क्रांति दल के पार्षद प्रत्याशियों एवं मेयर पद के श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट को भारी मतों से विजय बनाएं।