14.8 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

रायवाला पर अतिक्रमण ध्वस्त करती नगर निगम की जेसीबी

निगम ने रायवाला क्षेत्र में ध्वस्त किया अतिक्रमण स्मार्ट रोड के नाला निर्माण में बन रहा था अवरोध
सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को रायवाला पर स्मार्ट रोड और नाला निर्माण में अवरोध बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले ही चेतावनी दे दी गयी थी कि या तो वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा। कुछ दिन पूर्व स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मंडलायुक्त लोकेश एम ने भी रायवाला स्मार्ट रोड का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
नगरायुक्त के निर्देश पर आज अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता रायवाला चौक पहुंचा और रायवाला स्मार्ट रोड के नाला निर्माण में अवरोध बन रहा पुराना अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 9 भवनों व दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। तीन पहले अपर नगरायुक्त ने स्वयं रायवाला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नाले पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा सोमवार को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के नरेश कुमार, हेमराज, रणदीप, शिवकुमार, पवन, प्रदीप, नबाबुद्दीन, के अलावा थाना मंडी प्रभारी योगेश शर्मा, सबइंस्पैक्टर संजय शर्मा, एसएच जैदी, सिपाही सौरभ तथा वार्ड 51 के पार्षद शहजाद भी मौजूद रहे।

Related posts

नगरायुक्त ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

Rajnitin Singh Rawat

मेला चेयरमैन- पार्षद मनोज प्रजापति का मेला गुघाल को सफल बनाने का आह्वान

Rajnitin Singh Rawat

सहारनपुर के साहित्यकारों के साहित्य का अवलोकन करते मेयर संजीव वालिया

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment