14.8 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

कांवड़ मेले को जीरो वेस्ट बनाएं: महापौर. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी पूरी कांवड़ यात्रा: नगरायुक्त

कांवड़ शिविर संचालकों के साथ विचार विमर्श करते महापौर डॉ.अजय सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज। कांवड शिविर संचालकों के साथ किया निगम अधिकारियों ने विचार विमर्श
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी। नगर निगम सीमा में पूरा यात्रा कॉरीडोर रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था से जगमगाएगा। सभी कांवड़ शिविरों पर पानी, बिजली व सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही कांवड़ मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त किया जायेगा और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जायेगी। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कांवड़ शिविर संचालकों के साथ कांवड़ को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए विचार विमर्श करते हुए निगम की तैयारियों से अवगत कराया।
महापौर व नगरायुक्त ने कांवड़ शिविर संचालको से पूरे कांवड़ मेले को जीरो वेस्ट बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बर्तन या कागज व पत्ते के दोनों आदि का प्रयोग करें। उन्होंने शिविर संचालकों को कपडे़ के थैले बनवाने का भी सुझाव दिया। महापौर ने कहा कि शिवभक्तों के स्वागत के लिए तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे, निगम का प्रयास रहेगा कि इस बार की व्यवस्था गत वर्षो से भी बेहतर हो।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि कांवड़ रुट पर बड़ी नहर से कुम्हारहेड़ा तक लगायी गयी सभी 1788 लाइटें चालू हैं। इस मार्ग पर 21 हाई मास्ट लाइटें भी इस वर्ष लगवायी गयी हैं। जबकि 193 खंभों पर तिरंगा स्ट्रीप लाईट जगमगायेगी। कल्पना सिनेमा से कुम्हार हेड़ा तक टयूब सेट तथा डेकोरेटिव लाइटों और अस्थायी लाइटों को चालू रखने के लिए 12 जनरेटर लगाये जायेंगे। 770 स्ट्रीट लाइट पोल को पॉलीथिन से लपेटा जायेगा। कांवड़ शिविरों में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग व पाइप लाइन की व्यवस्था की जायेगी। जहां पाइप फिटिंग नहीं होगी वहां टैंकर रहेगा। उन्होंने बताया कि अपर नगरायुक्त राजेश यादव कांवड़ मेला व्यवस्था के नोडल और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर पर मैप लगाये जायेंगे जिन पर कंट्रोल रुम का टोल फ्री नंबर तथा शौचालय, पानी टैंकर आदि के सम्बंध में विवरण रहेगा।
नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए मार्ग पर कहीं भी धूल या गड्ढ़े न रहे। उन्होंने सड़कों के किनारे पड़े ईंट, पत्थर आदि मलवे को भी हटाने को कहा। उन्होंने प्रमुख मंदिरों के लिंक रोड़ भी गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए कहा। मंदिरों पर सफाई एवं रंगोली की भी व्यवस्था रहेगी। मुख्य कांवड़ मार्ग तथा बड़ी नहर पर बेरिकेटिंग कराने के अलावा नहर पर जाल तथा गोतोखोरों की व्यवस्था कराने और भैरो मंदिर के आस पास से अतिक्रमण हटवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कांवड़ शिविर संचालकों ने अम्बाला रोड़ पर शिविर के सामने डिवाइडर पर आने जाने का स्थान देने, रिमाउण्ट डिपों के पास नवनिर्मित नाले के पास मिट्टी समतल कराने, घंटाघर के पास नाला ढकवाने,भैरों मंदिर पर लाइट व्यवस्था कराने आदि के सम्बंध में सुझाव दिए।

बैठक में जीएम जलकल राधेश्याम, अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सुशील सिंघल व आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव, एई दानिश नकवी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा सहित सभी विभागांे के अधिकारियों के अलावा कांवड़ शिविरों से प्रवेश धवन, दिनेश सेठी, संजय फुटेला, रम्मी धवन, पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली, मनीष सहगल, प्रदीप ठाकुर, राजीव अग्रवाल व आचार्य पंडित प्रगीत कौशिक आदि शामिल रहे।

Related posts

आत्मा को उत्सर्ग की ओर ले जाने वाला पर्व -पयुर्षण पर्व

Rajnitin Singh Rawat

उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से चार गारंटी मांग

Rajnitin Singh Rawat

सूरत व अहमदाबाद में प्रदेश के सभी 17 निगमों के मेयर व नगरायुक्तों के लिए पांच दिवसीय चल रहा प्रशिक्षण

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment