मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित पंजाबी कवि दरबार में भंगड़ा प्रस्तुत करते
पंजाबी कवि दरबार में भंगडे़ की धूम
-मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में हुआ पंजाबी कवि दरबार का आयोजन
सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेठ गंगा प्रसाद महेश्वरी सभागार में बुधवार की रात पंजाबी कवि दरबार में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से देर तक दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ.अजय कुमार, समाजसेवी राजीव अग्रवाल व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में आयोजित पंजाबी कवि दरबार का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, राजीव अग्रवाल, शिवाली शर्मा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर तथा पूर्व महापौर संजीव वालिया, के एल अरोड़ा, अभय राणा व के एल अरोड़ा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर डॉ.अजय कुमार, पूर्व महापौर संजीव वालिया व पुनीत त्यागी सहित सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार बत्रा, सहसंयोजक दीपक राय व सुमित चौहान आदि ने पटका पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेला चेयरमैन चौधरी वीरसेन सिद्धू, दिनेश सेठी, यश मैनी, राधेश्याम नारंग, हेमंत अरोड़ा, किशोर शर्मा, शीतल टंडन, पार्षद मुकेश गक्खड़, मनोज प्रजापति, रविसेन जैन, दिग्विजय सिंह, संजय कर्णवाल, सुखवीर वर्मा, राजेन्द्र कोहली, आदि मौजूद रहे।
पंजाबी कवि दरबार में देर रात तक भंगड़े की धूम मची रही। पागल एंड पार्टी के कलाकारों ने ढोल की थाप पर ऐसी शानदार प्रस्तुतियां पेश की दर्शक अपनी सीटों पर खडे़ होकर नाचते और झूमते नजर आये। संचालन योग चुघ ने किया।
मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित पंजाबी कवि दरबार कार्यक्रम में महापौर सहित सम्मानित अतिथिगण