19.1 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

उत्तराखंड की चमोली जिले मानसी नेगी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में र‍िकार्ड तोड़ स्‍वर्ण पदक क‍िया

उत्तराखंड की चमोली जिले मानसी नेगी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में र‍िकार्ड तोड़ स्‍वर्ण पदक क‍िया नाम, पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली बात पहाड़ की एक होनहार बेटी मानसी नेगी द्वारा हासिल की गई अभूतपूर्व उपलब्धि की। अपनी जीजिविषा एवं संघर्ष से अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली मानसी ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर परचम लहराया है। बता दें कि मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की रहने वाली मानसी ने असम के गुवाहाटी में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में न सिर्फ स्वर्ण पदक हासिल किया है बल्कि अब तक के नेशनल रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। मानसी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं उसकी इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तराखंड के दूरदराज गांवों के लड़के -लड़कियो के लिए वह प्रेरणा स्रोत है।

Related posts

रविसेन की भूमिका सदैव सकारात्मक और सहयोगात्मक रही: महापौर-                               रविसेन जैन के निधन पर नगर निगम बोर्ड ने शोक प्रस्ताव पारित किया

Rajnitin Singh Rawat

छठ पूजा तैयारियों में कोई कसर बाकि न रहे: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

नगर निगम में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करते नगरायुक्त गजल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment